Today is the last day to fill the nominations for the Delhi Assembly elections. Many big names including Chief Minister Arvind Kejriwal will fill the form today. On Monday, Kejriwal could not make the nomination due to being stuck in a jam during the road show on Monday ...
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नाम आज पर्चा भरेंगे. कल सोमवार को रोड शो के दौरान जाम में फंसने की वजह से केजरीवाल नामांकन नहीं कर सके थे...बता दें अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से बीजेपी ने अंतिम समय में सुनील यादव को तो कांग्रेस ने रोमेश सब्बरवाल को मैदान में उतारा है. ये सभी उम्मीदवार भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. मॉडल टाउन सीट से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा भी आज पर्चा भरेंगे.
#TopNews #Headlines #LatestNews #BadiKhabar